Posts

Showing posts with the label Will Deed

इच्छा-पत्र (Will Deed)

 इच्छा-पत्र   हम कि .....................पुत्र...............निवासी.................का हूँ। चूँकि मैं वृद्ध हो चुका हूँ तथा मेरा स्वास्थ्य खराब चल रहा है। क्या पता कब देहावसान हो जाय। मेरी  विभिन्न स्वअर्जित संपत्तियों के उत्तराधिकार को लेकर मेरे उत्तराधिकारियों के बीच विवाद उत्पन्न होने की संभावना है। अतएव मैनें उचित समझा कि मैं अपनी संपत्तियों की वसीयत निम्नवत कर दूँ। अतः यह विलेख साक्षी है कि- 1. यह कि जब तक मैं जीवित रहूँगा, अपनी समस्त संपत्तियों का स्वामी एवं अध्यासी रहूँगा। 2. यह कि मेरी मृत्यु के बाद मकान संख्या................स्थित मुहल्ला............शहर.....पूर्ण स्वामी मेरा  ज्येष्ठ पुत्र..............होगा। 3. यह कि मेरी मृत्यु के उपरान्त मेरे भूखण्ड आराजी संख्या.................रकबा..... .......स्थित ग्राम  ................तहसील..............जिला.....................का स्वामी मेरा कनिष्ठ पुत्र...........होगा। 4. यह कि ................बैंक में स्थित मेरे समस्त बैंक खातों का अवशेष मेरी मृत्यु के उपरांत मेरी पत्नी श्रीमती...............को प्राप्त...