Posts

Showing posts with the label फ्रायड

मनोविश्लेषण:फ्रायड

Image
मनोविश्लेषण:फ्रायड-   मनोविश्लेषण   मनोविज्ञान की एक पद्धति है , जिसके जनक विमान के मस्तिष्क चिकित्सक सिग्मण्ड फ्रायड ( Sigmund Freud 1856)  थे। इस पद्धति के विकास में यद्यपि प्रायड के कई एक सहयोगी मनोवैज्ञानिकों ने लिया है , तथापि इसके विकास में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन लाने का श्रेय फ्रायड के सहयोगी एवं शिष्य एडलर ( Adler) तथा कार्ल जुग ( Karl Jung) को ही दिया जाता है। वस्तुतः मनोविश्लेषण मानसिक एवं स्नायविक रोगियों के उपचार की एक विशेष विधि है , जिसके आविष्कारक फ्रायड अपने समसामयिक सम्मोहन विशेषज्ञ शारकों एवं याने तथा वियना के चिकित्सक बूबर से पर्याप्त प्रभावित थे। यही नहीं , इन सम्मोहन विशेषज्ञ चिकित्सकों ने फ्रायड से पूर्व ही प्रयोगात्मक आधार पर यह सिद्ध कर दिया था कि सम्मोहन के क्षणों ( Hypnotized State) में रोगी एक ऐसी अबोध अवस्था को उपलब्ध होता है , जिसमें उसके अन्तर्मत को उन बाते को भी जाना जा सकता है , जिन्हें वह बोध के समय कभी न बताता। यही नहीं एक निश्चित सीमा तक इस अबोध तारल्यमय अवस्था में व्यक्ति से कोई भी कार्य कुराया जा सकता है। परिणामतः यह निष्कर्ष निका...