Posts

Showing posts with the label प्रार्थना-पत्रों

जमानत पत्र

 जमानत-पत्र-आपराधिक मामलों के विचारण में कुछ समय लग ही जाता है। इस दौरान कुछ आवश्यक प्रकृति के कार्य  करने पड़ जाते है जैसे- चोरी गये माल को सुपुर्दगी पर प्राप्त करना, जमानत पर छूटना, अग्रिम जमानत के लिए आवेदन करना, जमानत जब्त हो जाने पर जमानत पेश करना आदि। इन सबके लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 के अन्तर्गत प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत करने होते है। यहाँ ऐसे ही कतिपय प्रार्थना-पत्रों के प्रारूप दिये जा रहे हैं। (1) जमानत पर मुक्त होने के लिये दण्ड प्रक्रिया की धारा 437 के अन्तर्गत प्रार्थना-पत्र न्यायालय श्री न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रथम वर्ग सरकार..................................अभियोगी विरूद्ध अ आत्मज ब, आयु 35 वर्ष निवासी रेलवे कालोनी, लखनऊ (उत्तर प्रदेष)..............अभियुक्त (प्रार्थी)  जमानत पर मुक्त होने के लिए प्रार्थना-पत्र प्रकरण क्रमांक......................सन्.............. अभियुक्त प्रार्थी का सविनय निवेदन है कि- 1. अभियुक्त को दिनांक.........को पुलिस अधिकारी श्री...................ने चोरी के संदेह में गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की...