Posts

Showing posts with the label चाँद का मुँह टेढ़ा है

मुक्तिबोध की काव्य भाषा एवं परिचय

Image
मुक्तिबोध :संक्षिप्त परिचय   जन्म : 13 नवंबर 1917, श्योपुर, ग्वालियर (मध्य प्रदेश) भाषा : हिंदी विधाएँ : कहानी, कविता, निबंध, आलोचना, इतिहास कविता संग्रह : चाँद का मुँह टेढ़ा है, भूरी भूरी खाक धूल कहानी संग्रह : काठ का सपना, विपात्र, सतह से उठता आदमी आलोचना : कामायनी : एक पुनर्विचार, नई कविता का आत्मसंघर्ष, नए साहित्य का सौंदर्यशास्त्र, समीक्षा की समस्याएँ, एक साहित्यिक की डायरी इतिहास : भारत : इतिहास और संस्कृति रचनावली : मुक्तिबोध रचनावली (छह खंड) निधन 11 सितंबर 1964, दिल्ली मुख्य कृतियाँ https://www.batenaurbaten.com/2022/05/blog-post_11.html    (मुक्तिबोध की काव्यगत विशेषताओं के लिए देखें ) मुक्तिबोध की काव्य भाषा – मुक्तिबोध की काव्य भाषा उनके कथ्य के अनुरूप ही अपने ढंग की है । इसमें कवि के अनुभूत को संप्रेष्य बनाने की अद्भूत शक्ति है ,और वह जीवन के तथ्यों को उजागर करने में सक्षम है ।अभियक्ति   के समस्त खतरे उठाकर उन्होंने पारंपरिक भाषा शैली के मठों और दुर्गों को तोड़कर अपने अरुण कमल वाले उद्देश्य को भाषिक स्तर पर ही सफलता से प्राप्त किया है । उनकी भाषा में...