तुम्हारा एक नाम
तुम्हारा एक नाम
सुकून होना चाहिए
तुम्हें देखकर
तुम्हें सुनकर
तुम्हें गुनकर
सोचकर
मन में अजीब सी
सिहरन और सुकून
भर आता है।
सिर से पांव तक
प्रतिमान हो तुम
सुकून का पैमाना
हो तुम ...
रग-रग में और
सांसों में तुम्हारी
खुशबू रच-बस
गई हो ।
तुम्हारा एक नाम
सुकून होना चाहिए
तुम्हें देखकर
तुम्हें सुनकर
तुम्हें गुनकर
सोचकर
मन में अजीब सी
सिहरन और सुकून
भर आता है।
सिर से पांव तक
प्रतिमान हो तुम
सुकून का पैमाना
हो तुम ...
रग-रग में और
सांसों में तुम्हारी
खुशबू रच-बस
गई हो ।
Comments
Post a Comment