Posts

Showing posts from 2025

बेकार बातें

Image
 गम एक ही होता है पर बार बार दुख देता है।तब तक दुख देता है जब तक दुसरा दुख ना आ जाए।दुख से आंखे फेर सकते हैं,थोड़ी देर के लिए खुश हुआ जा सकता है। अगर याद कमजोर हो तो गम को भुलाया जा सकता है। याद कमजोर हो इसके लिए जरूरी है कि प्यार भर लिया जाए दिल में। प्यार कोई और देगा ये तो किस्मत की बात है पर खुद के लिए प्यार पैदा करना, खुद के प्यार में डूब जाने को जीवन जीना कहते हैं।जिंदा तो सभी दिखते हैं पर जिंदा कोई ही होता है,जिन्हे गम बार बार रुला नही पाता। (बेकार बातें) प्रीति

तुम्हारा एक नाम

Image
 तुम्हारा एक नाम  सुकून होना चाहिए  तुम्हें देखकर  तुम्हें सुनकर तुम्हें गुनकर सोचकर  मन में अजीब सी  सिहरन और सुकून  भर आता है। सिर से पांव तक  प्रतिमान हो तुम  सुकून का पैमाना  हो तुम ... रग-रग में और  सांसों में तुम्हारी  खुशबू रच-बस  गई हो ।