Posts

Showing posts from September, 2024

इंतज़ार : प्रीति

Image
 तेरा इंतज़ार एक गोधुलि सी शाम  वो भोर की धूप सी निकली उजली चमकीली चांदनी सी केशर घुले दूध सी रंगत वाली गुलाब की पंखुड़ियों से होठ काली घटाओं से केश ऐसा लगे जैसे बादल के बिच खिला हो कोई चंद्र कमल हाथों में ताम्र घट लिए  वो उतर रही थी गंगा में  जैसे आकाश गंगा समा रहा हो साफ नीले पानी में  देखता निहारता रहा मैं  और वो लौटने भी लगी घट भर गंगा जल भरकर  भींगे नंगे पांव में पैंजनी  टुन टुन कर चढ़ रही थी गंगा घाट की सीढ़ियां  वो सुकोमल पांव ना जाने कैसे उठा रहे थे इतना बोझ सुंदर घट में पानी का और चेहरे के पानी का भी आंखो में समा गईं थीं मेरी उसका कोमल रूप श्रृंगार  बहुत भारी से हो रहे थे नयन मेरे  मैं खाली होना चाहता था मैं उसको छूना चाहता था मैं मुट्ठी में भर लेना चाहता उसका रूप आलिंगन कर भर लेना चाहता था उसका कोमल देह खुद में  पर सहसा सहम गया मैं खुद ही कैसे कसूं मैं इतना कोमल तन अपने पाषाण बाजुओं में  कहीं टूट ना जाए वो फूल मनोहर कहीं बिखर ना जाए पंखुड़ियां  मैं सोचता रहा निहारता रहा कि ना जाने कब उड़ गई  वो रूपसी सोन तितली बन मेरी आंखें खोजती रहीं  उसे ऊंचे आकाश तक छुप गई वो ना जाने कहां 

इन्सानियत :प्रीति

Image
आज एक लम्बी कहानी छोटी करके आपके सामने लाई हूॅं।एक पुरूष हैं जो बहुत गुणी हैं(मैं नाम नही लूंगी क्योंकि किसी का भेद खोलना नही चाहती)।शहर में घर हैं उनका।शहर के बीचों बीच एक ऐसा घर जिसकी चारदिवारी पागलखाने की चारदिवारी जितनी ऊंची है। लगभग एक एकड़ का कैम्पस है।उस कैम्पस के अंदर एक घर है जो बहुत छोटा है।एक मंजिल मे चार कमरे और दूसरी मंजिल में तीन कमरे। बहुत बड़ा सा बरांडा है। बहुत पुराना सा मकान लेकिन एकदम मजबूत और पूरी तरह से मेंन्टेंड।उनके घर की उपरी मंजिल में सिर्फ किताबें हैं। तीनों कमरों में सिर्फ एक टेबल एक कुर्सी और बाकी किताबें। दुनिया जहान की किताबें।और हां बहुत सारी या यूं कहें कि अनन्त तस्वीरें।ये सारी तस्वीरें उस पुरुष ने स्वयं खींचे हैं। कुछ पेंटिंग्स भी थी कमरे में।वो सब भी इसी इंसान का बनाया हुआ है।एक बात और है कि इन्हे अपनी सारी किताबें याद हैं।किस किताब के लेखक कौन हैं और क्या लिखा है उसमें उन्हे सब याद है।लगभग हर धर्म की सारी किताबें हैं उनके घर में।कुल मिलाकर ये एक बहुत प्रतिभाशाली व्यक्तित्व हैं। बिल्कुल अकेले हैं। ध्यान अध्यात्म में भी परांगत हैं।एक महिला प्रशसंक हैं