सूरदास के पद

उर में माखन-चोर गड़े।

अब कैसेहू निकसत नहिं ऊधो! तिरछे ह्वै जु अड़े॥

जदपि अहीर जसोदानंदन तदपि जात छँड़े।

वहाँ बने जदुबंस महाकुल हमहिं लगत बड़े।

को वसुदेव, देवकी है को, ना जानै बूझैं।

सूर स्यामसुंदर बिनु देखे और कोऊ सूझैं। 

सन्दर्भ- प्रस्तुत पंक्तियाँ हिन्दी भक्ति काव्य परम्परा के सगुण काव्य धारा के कृष्ण भक्त कवि सूरदास के सूरसागर के भ्रमरगीत प्रसंग से ली गई ं हैं। 

प्रसंग- उपरोक्त पंक्तियों में जब उद्धव गोपियों को निर्गुण ज्ञान का उपदेश देते हैं तो गोपियाँ बडे़ ही सहज भाव से कहतीं हैं कि हे उद्धव हमारे ह्दय में तो कृष्ण का माखन चोर रुप गडा हुआ है, जो किसी भी तरह से निकल नहीं सकता। आगे वो कहतीं हैं कि-

व्याख्या- हे उद्धव, हमारे हृदय में मक्खन चोर का त्रिभंगी रूप ऐसा गड़ गया है, जो निकालने पर किसी भी प्रकार नहीं निकल पा रहा है। आशय यह है कि वे टेढ़े ढंग से हृदय में अड़ गए हैं। सरल हृदय में त्रिभंगी मूर्ति ऐसी अड़ गई है कि उसे कैसे निकाला जाए? आपके कथनानुसार वे यशोदा के पुत्र और अहीर हैं फिर भी हमारा उनसे ऐसा प्रेम है कि उन्हें छोड़ते नहीं बनता। मथुरा में जाकर वे भले ही महान यदुवंश के राजा बन गए हों लेकिन उनका यह गौरव पूर्ण पद हमें अच्छा नहीं लगता। हमें तो उनका वह अहीर रूप ही मोहक है। हम सब यह नहीं जानती और नहीं समझतीं कि वसुदेव कौन हैं और देवकी कौन हैं? सूरदास के शब्दों में गोपियाँ उद्धव से कह रही हैं कि हे उद्धव, हमें श्याम सुंदर के रूप को देखे बिना अन्य कुछ भी दिखाई नहीं देता तात्पर्य यह है कि हमें उनके बिना कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा है।



Comments

  1. सुंदर भावपूर्ण अभिव्यक्ति

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मूट कोर्ट अर्थ एवं महत्व

विधि पाठ्यक्रम में विधिक भाषा हिन्दी की आवश्यकता और महत्व

कोसी का घटवार: प्रेम और पीड़ा का संत्रास सुनील नायक, शोधार्थी, काजी नजरूल विश्वविद्यालय आसनसोल, पश्चिम बंगाल