एक चर्चित चेहरा : सारिका नारायण

 


एक चर्चित चेहरा!!!

उस भीड़ में एक चर्चित चेहरा,

निसंदेह: वो कल था मेरा, 

उसके रहने से, 

सब कुछ भरा था मेरा, 

उसकी खुशबु से, 

मन महकता था मेरा , 

उसके साथ होने से रिश्ता था हमारा 

दुःख, भय का 

नहीं था कोई पहरा 

खुशी, मुस्कुराहटों का था अंबार लगा, 

वो खुला आसमान था 

आश्रय था मेरा, 

कितना सुखद अहसास था  

हमारा था भीड़ में एक चर्चित चेहरा 

पूर्ण विश्वास था हमारा

वो सब कुछ था 

पर है बहुत कुछ अब भी 

यादों में।

Comments

Popular posts from this blog

मूट कोर्ट अर्थ एवं महत्व

सूर्यकान्त त्रिपाठी "निराला": काव्यगत विशेषताएं

विधि पाठ्यक्रम में विधिक भाषा हिन्दी की आवश्यकता और महत्व