माँझी! न बजाओ बंशी मेरा मन डोलता




माँझी! न बजाओ बंशी मेरा मन डोलता 

मेरा मन डोलता है जैसे जल डोलता 

जल का जहाज़ जैसे पल-पल डोलता 

माँझी! न बजाओ बंशी मेरा प्रन टूटता 

मेरा प्रन टूटता है जैसे तृन टूटता 

तृन का निवास जैसे बन-बन टूटता 

माँझी! न बजाओ बंशी मेरा तन झूमता 

मेरा तन झूमता है तेरा तन झूमता 

मेरा तन तेरा तन एक बन झूमता।

(केदार नाथ अग्रवाल)

Comments

Popular posts from this blog

सूर्यकान्त त्रिपाठी "निराला": काव्यगत विशेषताएं

मूट कोर्ट अर्थ एवं महत्व

अज्ञेय की काव्यगत विशेषताएँ