साम्या की सूक्तियाँ (Maxim s of Equity)
1. Equity will not suffer a wrong to be without a remedy
साम्या यह सहन नहीं करेगी कि किसी अपकृत्य के लिए कोई उपाय न हो
रूप सिंह बनाम भक्तवर सिंह , 1986 सप्ली.सु.को कैसेज 681
इक्क्यूइन्जीनियर इरीगेशन बनाम अभदूता जेना (1988) सु.को.केसेज 418
2. Equity follow the law (Acqultas sequitur legem)
(साम्या विधि का अनुसरण करती है) धारा 14, सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम 1882, Transfer Property Act धारा 3 मियाद अधिनियम Limitation Act.
3. Where there is equal equity, the law shall Prevail
(यदि साम्या समान हो तो विधि अधिक प्रभावी होगी) शैलेन कृष्ण मजुमदार बनाम मलिक लभु मसीह (1889) सप्ली. 1 सु. को कैसेज 302
पारा 40, सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम 1882,
4. Where equlities are equal, the first in time shall Previll
यदि साम्याधिकार समान है तो समयानुसार पहला अभिभावी होगा)
धारा 48, सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम
5. He who seeks equity must do equity
(साम्या की अपेक्षा करने वालों को भी साम्या का पालन करना चाहिए)
धारा 19-अ, 64, 65 भारतीय संविदा अधिनियम, 1872 धारा 30 और 33 विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम Specific Relief Act. धारा 51 और 62, सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम
6. He who comes to equity must come with clean hands
(साम्या की शरण में आने वालों को स्वच्छ हाथों आना चाहिए)
धारा 17 और 20 विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम
अ. रसीक लाल बागजीभाई पटेल बनाम अहमदाबाद म्युनिसिपल कारपोरेशन, (1985) 2 सु. को. कैसेज 35 4 सु.
ब. कृष्ण राम महाले बनाम शोभा व्यंकट राव, (1989) को केसेज 131
स. भगीरथ बनाम दिल्ली प्रशासन, (1985) 2 सु. को केसेज 580
द. जवाहर लाल बधवा बनाम हरिपद चक्रवर्ती, (1989) 1 सु. को.. केसेज 76 य. आयल एण्ड नेचुरल गैस कमीशन बनाम वेस्टर्न कम्पनी ऑफ नार्थ
अमेरिका, (1987) 1 सु. को. केसेज 496 र यूनियिन ऑफ इण्डिया बनाम विंग कमाण्डर आर. आर.
हिंगोरानी, (1987) 1 सु. को केसेज़ 551
ल.पी. अनन्तकृष्ण नायर बनाम जी. रामकृष्णन्, (1987) 2 सु. को. केसेज 429
7. Delay Defeats Equity
(Vigillantibus non dormientibus Jura subvenium) (विलम्ब साम्या को पराजित करता है।) आर्टिकल 120, भारतीय मियाद अधिनियम (६ वर्ष की अवधि अनुमत)
8. Equality is equity (Acqualitus est quasi equitas)
(समता ही साम्या है) धारा 330, भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम, 1925- Indian secession Act, 1925
धारा 81 और 82 सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम 1882 धारा 42, 43, 146 और 147, भारतीय संविदा अधिनियम, 1872
9. Equity looks to the intent rather than form
(साम्या आकार को नहीं, बल्कि अभिप्राय को देखती है) धारा 74, भारतीय संविदा अधिनियम, 1872 धारा 114, सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम 1882
10. Equity looks on that as done which ought to have been done
(साम्या उसी को किया गया मानती है जो किया जाना चाहिए) क. स्टेट ऑफ यू.पी. बनाम कस्तूरी लाल हर लाल, (1988) सप्ली. सु.
को केसेज 302 ख. डी. नवीनचन्द्र एण्ड कं. बनाम यूनियन ऑफ इण्डिया, (1987) 3
सु. को धारा 91, भारतीय न्यास अधिनियम, 1882
11. Equity imputes an intention to fulfill an obligation
(साम्या दायित्व की पूर्ति करने के लिए अभिप्राय अभ्यारोपित करती है)
धारा 92, भारतीय न्यास अधिनियम, 1882- Indian Trust Act. 1882
12. Equity acts in personam
(acquitas agit in personam) (साम्या व्यक्तिलक्षी होती है)
ठाकुर भीम सिंह बनाम कन सिंह, (1980) 3 सु. को कैसेज 72 धारा 16, परन्तु, दीवानी प्रक्रिया संहिता।
Comments
Post a Comment