दादा साहेब फाल्के: हिन्दी सिनेमा के शिल्पकार :प्रो. पुनीत बिसारिया

अध्यक्ष हिन्दी विभाग
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी
अध्यक्ष ,भारतीय राष्ट्रवादी फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान , 
संयोजक, हिन्दी पाठ्यक्रम एवं ई कन्टेन्ट निर्मात्री समिति
उत्तर प्रदेश सरकार 


भारत के अमूल्य रत्न दादा साहब फाल्के का आज 152 वाँ जन्मदिवस है। उनका जन्म 30 अप्रैल, 1870 को नासिक के निकट 'त्र्यंबकेश्वर' में हुआ था। उनके पिता संस्कृत के प्रकाण्ड पंडित और मुम्बई के 'एलफिंस्टन कॉलेज' के अध्यापक थे। अत: इनकी शिक्षा मुम्बई में ही हुई। वहाँ उन्होंने 'हाई स्कूल' के बाद 'जे.जे. स्कूल ऑफ़ आर्ट' में कला की शिक्षा ग्रहण की। फिर बड़ौदा के कलाभवन में रहकर अपनी कला को सान पर चढ़ाया।
कुछ समय भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग में काम करने के बाद उन्होंने अपना प्रिटिंग प्रेस खोला। प्रेस के लिए नई मशीनें ख़रीदने के लिए वे जर्मनी गए। इसके साथ ही उन्होंने एक 'मासिक पत्रिका' का भी प्रकाशन किया परन्तु इस सबसे दादा साहब फाल्के को सन्तोष नहीं हुआ। सन् 1911 में दादा साहब को मुम्बई के वाटसन’ होटल मे में ईसा मसीह के जीवन पर बनी एक फ़िल्म लाइफ़ आफ़ क्राइस्ट देखने का मौक़ा मिला। यह फिल्म देखने के बाद उनके मन में जो कुछ आया, वह कलमबद्ध करते हुए उन्होंने लिखा -
जब फिल्म लाइफ ऑफ क्राइस्ट मेरी आंखों के सामने लुढ़क रही थी, मैं मानसिक रूप से देवताओं, श्रीकृष्ण, श्री रामचंद्र की, उनके गोकुल और अयोध्या की कल्पना कर रहा था.. मैं एक अजीब जादू की चपेट में आ गया था। मैंने एक और टिकट खरीदा और फिर से फिल्म देखी। इस बार मैंने महसूस किया कि मेरी कल्पना स्क्रीन पर आकार ले रही है। क्या ऐसा सच में हो सकता है? क्या हम भारत के सपूत कभी भारतीय छवियों को पर्दे पर देख पाएंगे। पूरी रात इसी मानसिक पीड़ा में गुजरी।"
यहीं से उनके जीवन का लक्ष्य बदल गया। आरम्भिक प्रयोग करने के बाद वे लंदन गए और वहाँ पर दो महीने रहकर सिनेमा की तकनीक समझी और फ़िल्म निर्माण का सामान लेकर भारत लौटे। तत्पश्चात् 1912 में ‘दादर’ (मुम्बई) में ‘फाल्के फ़िल्म’ नाम से उन्होंने अपनी फ़िल्म कम्पनी आरम्भ की।
सिनेमा के बारे मे अधिक जानकारी हासिल करने के लिए वे अत्यधिक शोध करने लगे। इस क्रम में उन्हें आराम का कम समय मिला, निरंतर फ़िल्म देखने, अध्ययन और खोज में लगे रहने से फाल्के बीमार पड गए। कहा जाता है कि बीमारी के दौरान भी उन्होंने अपने प्रयोग जारी रखते हुए ‘मटर के पौधे’ के विकास कालक्रम का छायांकन कर फ़िल्म बना दी। कालांतर में इन अनुभवों को फ़िल्म निर्माण में लगाया। फ़िल्म बनाने की मूल प्रेरणा फाल्के को ‘लाइफ़ आफ़ क्राइस्ट देखकर मिली, इस फ़िल्म को देखकर उनके मन मे विचार आया कि क्या भारत में भी इस तर्ज़ पर फ़िल्में बनाई जा सकती हैं? फ़िल्म कला को अपनाकर उन्होंने प्रश्न का ठोस उत्तर दिया। फ़िल्म उस समय मूलत: विदेशी उपक्रम था और फ़िल्म बनाने के लिए अनिवार्य तकनीक उस समय भारत में उपलब्ध नहीं थी, इसलिए फाल्के सिनेमा के ज़रुरी उपकरण लाने के लिए लंदन गए। लंदन में उनकी मुलाकात जाने-माने निर्माता और ‘बाइस्कोप’ पत्रिका के सम्पादक सेसिल हेपवोर्थ से हुई। कहा जाता है कि फाल्के को फ़िल्म सामग्री ख़रीदने में सेसिल हेपवोर्थ ने उनका मार्गदर्शन किया।
इस फिल्म के लिए पात्रों के चयन हेतु उन्होंने अंग्रेजी के समाचार पत्रों में जो विज्ञापन दिया था, वह इस प्रकार था-
Wanted actors, carpenters, washermen, barbers and painters. Bipeds who are drunkards, loafers or ugly should not bother to apply for actor. It would do if those who are handsome and without physical defect are dumb. Artistes must be good actors. Those who are given to immoral living or have ungainly looks or manners should not take pains to visit."
 – Casting call published in various newspapers.
इससे स्पष्ट है कि फिल्मी कलाकारों के विषय में उनकी अर्हता कितनी उच्च कोटि की रही होगी लेकिन आज के दौर के कलाकारों में प्रायः एक भी ऐसी अर्हता देखने को नहीं मिलती।
दादा साहब फाल्के ने 3 मई 1913 को बंबई के 'कोरोनेशन थिएटर' में 'राजा हरिश्चंद्र' नामक अपनी पहली मूक फ़िल्म दर्शकों को दिखाई थी। 20 वर्षों में उन्होंने कुल 95 फ़िल्में और 26 लघु फ़िल्में बनाई। दादा साहब फाल्के के फ़िल्म निर्माण की ख़ास बात यह है कि उन्होंने अपनी फ़िल्में बंबई के बजाय नासिक में बनाई। वर्ष 1913 में उनकी फ़िल्म 'भस्मासुर मोहिनी' में पहली बार दुर्गा गोखले और कमला गोखले नामक महिलाओं ने महिला किरदार निभाए। इससे पहले पुरुष ही महिला किरदार निभाते थे। सन 1917 तक वे 23 फ़िल्में बना चुके थे। उनकी इस सफलता से कुछ व्यवसायी इस उद्योग की ओर आकृष्ट हुए और दादा साहब की साझेदारी में ‘हिन्दुस्तान सिनेमा कम्पनी’ की स्थापना हुई। दादा साहब ने कुल 125 फ़िल्मों का निर्माण किया, जिनमेें से तीन-चौथाई उन्हीं की लिखी और निर्देशित थीं। दादा साहब की अंतिम मूक फ़िल्म 'सेतुबंधन' 1932 थी, जिसे बाद में डब करके आवाज़ दी गई। उस समय डब करना भी एक शुरुआती प्रयोग था। दादा साहब ने जो एकमात्र बोलती फ़िल्म बनाई थी, उसका नाम 'गंगावतरण' है। 16 फ़रवरी, 1944 को नासिक में 'दादा साहब फाल्के' का निधन हुआ। इस महान कला पारखी को मेरा नमन।
© डॉ पुनीत बिसारिया


Comments

Popular posts from this blog

सूर्यकान्त त्रिपाठी "निराला": काव्यगत विशेषताएं

मूट कोर्ट अर्थ एवं महत्व

विधि पाठ्यक्रम में विधिक भाषा हिन्दी की आवश्यकता और महत्व