कहानी का पाठ विश्लेषण
कहानी लिखना और पढ़ना दोनों कला है , कथा साहित्य के संदर्भ में लेखन के साथ साथ पठान भी अत्यंत महत्वपूर्ण है .इस विडियो के माध्यम से कहानी के पाठ और उसके विश्लेषण के बारे में चर्चा की गयी है . कहानी के पाठन में कहानी की विषय -वस्तु , शीर्षक , संवाद , पात्र योजना के साथ-साथ भाषा शैली और सामाजिक परिवेश का अध्ययन किया जाता है . विषय- वस्तु के अनुरूप शीर्षक का चयन करना चाहिए . शीर्षक ऐसा होना चाहिए कि वह हमें कहानी पढने के लिए प्रेरित करे और कथा से परिचित कराये .
विषय-वस्तु और शीर्षक के बाद कहानी के पात्र और संवाद अत्यंत महत्वपूर्ण हैं . संवाद कहानी के सम्प्रेषण और पाठन को प्रभावी बनाते हैं .
Comments
Post a Comment