आज और कल ,मस्ती हर पल
ये हैं लाल बिहारी । पेशे से ठेला चलते हैं , और जिंदगी की ऊर्जा की मिशाल . समस्याओं से बेपरवाह और उम्र को मात देते हुए सत्तर वर्ष के जवान । जिन्दादिली ,मस्ती और बेपरवाही से भरपूर । सच तो यह है कि कोई भी अपने आने वाले कल के बारे में जानता ही नहीं फिर भी अपना समूचा अस्तित्व उसी कल को संवारने में लगा रहता है । हमेशा अपने आज में जीने की प्रेरणा देने वाले लाल बिहारी जी ने Age is just number वाली उक्ति अपने जीवन्तता से सबित कर रखा है। दिन भर काम में मस्त और सूर्य के अस्त तो अपने लाल बिहारी जी मस्त ।
लाल बिहारी जी का व्यक्तित्व उन लोगों के लिए प्रेरणा है जिन्हें जिंदगी से बहुत शिकायत है , खुद पर भरोसा इतना की कुछ भी कर गुजरते हैं .
Comments
Post a Comment